भानु

जिसमें गुणों की चमक होती है, जिसमें बहुत हिम्मत और ताकत होती है, उसे भानु कहते है। भानु हमें अच्छे रास्ते पर चलना सिखाता है, जिससे हमारा नाम संसार में रौशन होता है।

भास्कर

भास्कर वह है, जिसकी किरणें बहुत चमकदार होती है, जिसकी रोशनी में हमें यह पता चलता है कि हमें हमेषा अच्छे काम करने चाहिए और बुरे काम से बचना चाहिए। भास्कर, हमारे अंदर जितनी भी बुराइयाँ हैं उन सबको दूर भगाता है और हमको एक अच्छा इंसान बनाता है।

सूर्य

जो सुबह-सुबह हमें जगाता है। सूर्य हमें यह सिखाता हैं कि हमें आलस नहीं करना चाहिए। हमें अपने काम समय पर करने चाहिए। सूर्य वह है जो अन्दर नई ताकत पैदा करता है, जिससे हम अपने सारे काम बिना किसी रूकावट के पूरे कर सकें।

तेजस

तेजस हमें ताकतवर बनाता है। हमें अच्छे रास्ते पर चलना सिखाता है। तेजस हमें दूसरों की मदद करना सिखाता है। तेजस हमें यह बताता है कि हम अपनी हिम्मत और ताकत से बुरे लोगों से लड़कर दुनिया को खुषहाल बना सकते हैं।

School-House School-House-Function School-House-Group School-House-Children