हमारा वार्षिक ‘पुस्तक सप्ताह’ इस बार हिंदी भाषा में मनाया जा रहा है, जिसका उत्साहजनक विषय है ‘हर बालक – एक पाठक’। यह आयोजन 7 से 9 अक्तूबर 2024 तक होगा। कक्षा 4 और 5 के छात्रों के लिए प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट श्री अजीत नारायण के साथ एक रचनात्मक सत्र होगा। कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों को डॉ. जयश्री सेठी की कहानियों और डॉ. सोमाभा बंदोपाध्याय द्वारा प्रस्तुत मणिपुरी नृत्य आधारित कहानी का आनंद मिलेगा, जबकि किंडरगार्टन के लिए कनिष्क भार्गव एक रोमांचक कहानी सुनाएंगे। इसके अलावा, छात्र पुस्तकालय में ‘Scavenger Hunt’ और ‘Book Doctors’ जैसी मजेदार गतिविधियों में भी भाग लेंगे।